जानें किसने सभी शिक्षक संगठनों व कर्मचारी संगठनों को एक होकर व्यापक संघर्ष करने को कहा
मनियर, बलिया । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व मनियर इंटर कॉलेज के प्रवक्ता हरेंद्र कुमार सिंह ने सभी शिक्षक संगठनों व कर्मचारी संगठनों को एक बैनर तले होकर व्यापक संघर्ष की योजना बनाने की अपील की है ।श्री सिंह ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के सभी साथियों से आग्रह किया है कि केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रस्तावित धारा 21 समाप्त किए जाने के विरोध में सामूहिक अवकाश लेकर 21 जनवरी को विशाल धरने को सफल बनावे। श्री सिंह ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि केंद्र व राज्य सरकार एक एक करके बारी बारी से जिन पर परिलब्धियों को हमने संघर्षों के बल पर प्राप्त किया था उन्हें समाप्त करने की कुचेष्टा कर रही है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ने अपने शासनकाल में 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के पेंशन व्यवस्था समाप्त की ।उसके बाद राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि समाप्त की गयी। सामूहिक बीमा समाप्त की गयी। उच्च प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक एक ही चयन बोर्ड का गठन किया जा रहा है ।यहीं नहीं धारा 21 जो हमारा सुरक्षा कवच था उसे भी समाप्त कर धारा 18 लागू किया जा रहा है जो कर्मचारी विरोधी मानसिकता का प्रमाण है। अगर हम नहीं चेते तो वह दिन दूर नहीं वेतन वितरण अधिनियम भी सरकार समाप्त कर सकती है। ऐसी स्थिति में सभी शिक्षक संगठन संगठनों व कर्मचारी संगठनों को एक बैनर तले संघर्ष करने की योजना बनानी होगी।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी


No comments