टीवी मरीजों में विटामिन से भरपूर दवा कीट वितरण
मनियर, बलिया । शासन के निर्देशों के अनुपालन में टीवी के मरीजों को राज्यपाल द्वारा लिये गये गोद को भरपूर दवा व पौष्टिक अहार वितरण कार्यक्रम सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखा है जिससे क्षेत्र से दस लोगों को दवा वितरण किया गया।
टीवी के मरीजों के दवा वितरण कार्यक्रम में बलिया नेशनल मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से क्षेत्र के चिन्हित 10 टीवी मरीजों में विटामिन से भरपूर दवा कीट का वितरण किया गया।
इस मौके पर जिला से उपस्थित डां एनडी भट्ट ने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु वाले 10 टीवी के मरीजों को शासन के निर्देश पर गोद लिया गया है।उन मरीजों को शत् प्रतिशत रोग उपचार के लिए समय समय से मरीजों की जाँच कर दवा व पौष्टिक आहार दिया जा रहा है।जिससे गोद लिए टीवी मरीजों को लाभ मिले।इस मौके पर डां संजय तिवारी , डां नेहाल अहमद , डां शहाबुद्दीन , डां अजय सिंह , सुधीर गिरी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी


No comments