Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

क्षेत्र पंचायत ने खींचा विकास का खाका,3.75 लाख पास



हल्दी,बलिया। विकास खण्ड बेलहरी के सोनवानी स्थित ब्लाक मुख्यालय के ड्वाकरा हाल में ब्लाक प्रमुख अर्चना तिवारी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की पूर्व निर्धारित बैठक गुरुवार को सम्पन्न हुयी, जिसमें सबसे पहले विगत कार्रवाई की पुष्टि आय व्यय के साथ की गयी। जिसमें मनरेगा योजना के तहत 2020-21के लिए श्रम बजट तीन करोड़ 75 लाख से अधिक का प्रस्ताव पास किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, अंतोदय मिशन, मनरेगा योजना, स्वच्छता, आयुष्मान भारत आदि पर विस्तार से बताया गया।

 बैठक में ब्लाक प्रमुख अर्चना तिवारी ने कहा कि क्षेत्र पंचायत के अधिकारो को सरकार द्वारा कुंठित करने के कारण क्षेत्र का समुचित विकास नही हो पा रहा है।वही क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने 14 वें राजवित्त व मानदेय फिर से चालू करने की मांग की।इस मौके पर बीडीओ राजेश कुमार यादव,एडीओ पंचायत शशिभूषण दुबे,प्रधान  शिव जी यादव,परमेश्वर,बबलू सिंह,कमलेश प्रसाद,संतोष,उदय,सचिव शशांक शेखर पांडेय,दिलीप सिंह,प्रेमप्रकाश सिंह,विनोद तिवारी,अशोक मिश्र आदि के साथ रोजगार सेवक,जल निगम से अमन कुमार,सीएचसी सोनवानी के प्रभारी डॉ०मुकर्रम,सहित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य,प्रधानगण उपस्थित रहे।इस मौके पर अभी आगंतुको का आभार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मृत्युंजय तिवारी ने व्यक्त किया तथा बैठक का संचालन बीडीओ ने किया।

रिपोर्ट-आतीश उपाध्याय



No comments