Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

छात्रनेताओं ने सड़क मरम्म्त हेतु एसडीएम को पत्रक सौपा


बांसडीह, बलिया : सिकन्दरपुर से लालगंज तक बनी सड़क की मरम्मत के लिये शनिवार को छात्रनेताओं व समाजसेवियों ने उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य को पत्रक सौप कर सड़क को बनाने की मांग की हैं।ज्ञापन में कहा गया हैं कि पिलुई से बांसडीह, बांसडीह से सहतवार मुख्यमार्ग पर जगह जगह मुख्यतः पिलुई, गौराबगही , जितौरा आदि जगहों पर ओभर लोडेड ट्रक ,बस आदि धंस जाने के कारण मार्ग अवरुद्ध होगया है ।आये दिन वहां जाम लग जा रहा है।जिससे जनता को निजात मिल सके । कई बार पीडब्लूडी के अधिकारियों से बात भी की गई लेकिन नतीजा ज्यो का त्यों हैं।अगर पन्द्रह दिनों के अंदर सड़कमार्ग का काम नही शुरू होगा तो हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस बाबत उपजिलाधिकारी बांसडीह दुष्यन्त कुमार मौर्य ने पत्रक लेते ही अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी से बात कर तुरन्त सड़क को सुधारने की बात कही ।और कहा कि म आज ही पत्रक पीडब्ल्यूडी को भेज रहे हैं।
पत्रक सौपने वालो में आलोक सिंह कुँवर,हरिबंश बहादुर सिंह,मदन सचेस,गुलगुल सिंह,सुनील कुमार सिंह,संजीव कुमार सिंह



रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments