Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

यूपी विधान सभा में लगे 'गवर्नर गो बैक' के नारे


लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान मंडल के बजट सत्र का पहला दिन हंगामे और विरोध प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ। गुरुवार को सुबह से ही विधान भवन परिसर के बाहर स्थित चरण सिंह की प्रतिमा के नीचे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस धरने पर बैठ गए। वहीं, दूसरी तरफ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान भी सपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही 'राज्यपाल वापस जाओ' के नारे भी लगाए। गुरुवार को साल का पहला सत्र होने के नाते इसकी शुरूआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ हुई। राज्यपाल ने दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। इसीलिए कानून व्यवस्था, महंगाई, सीएए, एनआरसी और किसानों की समस्याओं जैसे मुद्दों को लेकर यहां विपक्षी नेता योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरने की कोशिश में लगे हुए हैं।

बता दें कि बजट सत्र से एक दिन पहले बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक में सभी नेताओं से सदन को सुचारू रूप से चलाने लिए सहयोग की अपील की। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार प्रदेश की सुरक्षा से लेकर युवा, महिलाओं व व्यापारियों से जुड़े हर मुद्दे पर सार्थक चर्चा एवं समाधान के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इस सत्र में देश के सबसे बड़े राज्य का बजट पेश होगा।




डेस्क

No comments