गया था शादी में शामिल होने घर पहुंचा शव, मातम
मनियर,बलिया। मित्र की चचेरी बहन के लड़की के शादी में मंगलवार की रात शरीक होने जा रहे क्षेत्र के सरवारककरघटी निवासी विनोद बिन्द के पुत्र भीम बिन्द 24 वर्ष का सडक हादसे में हुई मौत के बाद बुधवार को शव गावं में पहुचते ही कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम क्षेत्र के सरवार ककरघट्टी निवासी भीम बिंद 24 वर्ष पुत्र विनोद बिंद, संजय गोंड़ 24 पुत्र जगदीश गोंड़ व अर्जुन बिंद 22 पुत्र बीरा बिंद मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने पड़ोसी मित्र संजय गोंड़ की चचेरी बहन की लड़की की शादी में शरीक होने के लिए मंगलवार की रात बाइक से फेफना थाना क्षेत्र के कैंचीपरूवा निवासी टुनटुन गोड़ के यहां जा रहे थे कि अचानक कनैला गांव के पास बाइक के सामने कुत्ता आ गया।
जिसके कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और वह मोटरसाइकिल लेकर पलट गए। इस दुर्घटना में भीम बिंद बुरी तरह से घायल हो गया। जबकि उसके दो साथियों को आंशिक रूप से चोटे आई।स्थानीय लोगों ने उन्हें हॉस्पिटल में ले गए जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि इलाज के दौरान भीम की मौत मंगलवार की रात करीब 2:00 हो गई। जबकि संजय गोंड़ एवं अर्जुन बिंद को मामूली चोटें आयी। इधर भीम के मौत व बुधवार को शव पहुंचते ही पत्नी गुड़िया देवी दहाड़े मारकर अचेत हो जा रही है एवं मां हीराझरी का भी रो रो कर बुरा हाल है। भीम की मात्र एक 2 वर्षीय पुत्री मुस्कान है।
रिपोर्ट— राममिलन तिवारी
No comments