सम्मान पाकर गदगद दिखे मेधावी
चितबड़ागांव(बलिया)। नगर पंचायत स्थित जमुना राम पीजी कॉलेज के सभागार में सोमवार को रेंजर्स गेम में मेधावी छात्र /छात्राओं को पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। कस्बा स्थित जमुना राम पीजी कॉलेज के छात्रों ने रसड़ा स्थित स्थित मथुरा पीजी कॉलेज में आयोजित रेंजर्स गेम में मेधावी रहे छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय के प्रबंधक डा0धर्मात्मानंद गुप्ता के कर कमलों द्वारा गोल्ड मेडल व शिल्ड देकर सम्मानित किया।
इसमें ग्रुप ए में प्रतिभागी रागिनी तिवारी को प्रथम स्थान वंदना को द्वितीय स्थान तथा रोली को तृतीय स्थान मिला ।ग्रुप बी में प्रतिभागी अर्चना को प्रथम अनु को द्वितीय एवं छया को तृतीय स्थान मिला सभी विजेता छात्रों को पुरस्कार स्वरूप मेडल शील्ड व प्रशस्ति प्रमाण पत्र से सम्मानित की गया ।इसके अलावा दोनों ग्रुप से(20)छात्रों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रचार्य अंगद गुप्ता,बृजेश गुप्ता, पूनम गुप्ता, रजनीश, मनीष कुमार यादव , सहित सैकड़ों छात्र/छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रचार्य अगंद गुप्ता ने किया कार्यक्रम के आयोजक डा0धर्मात्मा नंद गुप्ता ने सब का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम क्षेत्र में हमेशा होने चाहिए जिससे कि क्षेत्र के युवाओं का मनोबल ऊंचा होता रहे।
रिपोर्ट— विकास सिंह
No comments