Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

'इज्जत घर' के निर्माण को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, महिला की मौत



सिकंदरपुर,बलिया। थाना क्षेत्र के खानचक में शौचालय निर्माण के दौरान दो पाटीदारों के आपसी विवाद के चलते मारपीट हो गई, जिसमें जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस छानबीन में जुट गई है। खानचक निवासी मकुरधन और धर्मदेव खरवार के बीच पैतृक जमीन को लेकर पहले से ही विवाद चला आ रहा है, जिसमें मकुरधन द्वारा अपने हिस्से की जमीन पर मंगलवार की दोपहर शौचालय की टंकी का निर्माण करने के लिए खुदाई किया जा रहा था कि उनके पाटीदार धर्मदेव खरवार की 55 वर्षीय पत्नी मुचनी देवी रोकने के लिए चली गई। इस दौरान मकुरधन के परिजनों का आरोप आरोप है कि उन्होंने करकट को उतारकर फेंकन शुरू कर दिया तथा दीवाल को तोड़ना शुरू कर दिया, जिसका मकुरधन के परिवार की महिलाओं ने विरोध किया, जिससे विवाद बढ़ता गया और दोनों के बीच मारपीट होने लगी। इस दौरान धर्मदेव के परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्होंने बुचनी देवी को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया, जिसे उनके परिजनों द्वारा किसी तरीके से वहां से हटाया गया।

 इस दौरान धर्मदेव के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने तत्काल थाने पहुंचकर पुलिस को अवगत कराया परंतु पुलिस ने उन्हें वहां से भगा दिया, जिससे परिजन तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लेकर चले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बुचनी देवी को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां पर इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात बुचनी की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अमरजीत यादव बुधवार की सुबह मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। इस दौरान मुकुरधन के परिजनों ने बताया कि मुचनी देवी पहले से बीमार चल रही थी। तोड़फोड़ करते समय वह वहीं गिर गई जिससे उनकी तबीयत और खराब हो गई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि मुचनी देवी की तबीयत पहले से ही खराब चल रही थी, जिसे परिजन अस्पताल में भर्ती कराए थे, जहां तबीयत खराब होने की वजह से उनकी मौत हुई है। अभी तक कोइ तहरीर नहीं मिला है। बुधवार को देर शाम जब मृतका शव अंत्य परीक्षण के उपरांत गांव आया तो आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। जिसे निय​त करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments