मांगों को लेकर भाकपा माले का जोरदार प्रदर्शन,बीडीओ से हुई नोकझोंक
सिकंदरपुर (बलिया) नवानगर ब्लॉक के गांग किशोर, लिलकर, तिवारीपुर, चांदपुर, भटवाचक, करमौता, नेमा का टोला, सिवानकलां, सिसोटार, हरदिया आदि ग्राम पंचायतों में मनरेगा मजदूरों को जॉब कार्ड बनवाने एवं दो सौ दिन काम की गारंटी, 500 रुपये मजदूरी दिलाने, शौचालय निर्माण व आवास के मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) के बैनर तले दर्जनों गांवों के सैकड़ों मजदूरों ने भाकपा माले नेता श्रीराम चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को नवानगर ब्लॉक पर पहुंचकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान भाकपा माले नेता श्रीराम चौधरी व वीडियो पी एन त्रिपाठी के बीच हॉट टॉक भी हुआ। शौचालय निर्माण को लेकर वीडियो ने कहा कि जिसका एमआईएस में नाम चढ़ा है, उसी को पैसे का भुगतान किया जाएगा। अन्यथा की स्थिति में कोई पैसा नहीं मिलेगा। जबकि आवास का सत्यापन चल रहा है, सत्यापन हो जाने पर पैसा संबंधित खाते में भेज दिया जाएगा।
इस दौरान भागवत बिंद, नियाज अहमद, जितेंद्र पासवान, सिनोद राम, राधेश्याम चौहान, संभू राजभर, धर्मेंद्र राजभर, उमरिया राजभर, नीरज राम, जय प्रकाश शर्मा, पुकार बिंद, मुहूर्त चौहान, कन्हैया गोड़, सुबाष राम, प्रताप राम, चन्द्र राम, नारायण गौड़, सुधीर पासवान आदि शामिल रहें।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments