Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बैंक ग्राहकों को ठगने वाले तीन ठग मुठभेड़ में गिरफ्तार

 



भदोही। गोपीगंज कोतवाली और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने शुक्रवार सुबह बैदाखास के पास मुठभेड़ में तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया। ये आरोपी बैंकों से पैसा निकालकर लौटने वाले भोलेभाले ग्राहकों को रेकी कर निशाना बनाते थे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश पैरों में गोली लगने से घायल हो गए।


पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील कुमार सरोज निवासी कदमपुर, रामापुर, कुंडा (प्रतापगढ़), रमेश कुमार सरोज निवासी जुड़वानी का पुरवा, कुंडा (प्रतापगढ़) और मोहम्मद सुहैल उर्फ अमन निवासी तटभर पमरेजपुर, मऊआइमा (प्रयागराज) के रूप में हुई है।


एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ भदोही, प्रयागराज, कौशांबी और रायबरेली समेत विभिन्न जिलों में करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इनका गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और खासकर महिलाओं व बुजुर्गों को ठगी का शिकार बनाता था।


मुठभेड़ में घायल सुनील और रमेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल की जांच फॉरेंसिक और फील्ड यूनिट टीम ने की। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के ध्वस्त होने से क्षेत्र में लगातार हो रही ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।



डेस्क

No comments