Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चिकित्सकों की कमी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती की ओपीडी प्रभावित


रेवती (बलिया) वायरल फीवर मौसमी बिमारियों के चलते इस समय ओपीडी में प्रति दिन ढ़ाई सौ से तीन सौ मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं। सोमवार को ओपीडी में मरीजों की संख्या 600 पहुंच जा रही है। हाल फिलहाल छः विशेषज्ञ चिकित्सकों के साक्षेप में प्रभारी अधीक्षक डा. प्रवीण कुमार व एक अन्य चिकित्सक डा धर्मराज की नियुक्ति हैं। इनके अलावा आयुष के डा अनिता यादव व अरविंद वर्मा दो अन्य चिकित्सक है। जिसमें डा. अरविंद वर्मा की तीन दिन अन्यत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी रहती है। सोमवार से अधीक्षक डा. प्रवीण कुमार के अवकाश पर होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी का सारा भार अकेले डा. धर्मराज देखना पड़ रहा है। बीच में एक्सीडेंटल केश आने पर ओपीडी भी प्रभावित हो रहा है। बुधवार को सुबह ओपीडी में मरीजों की लाईन लगी थी। इसी बीच बाईक एक्सीडेंट में घायल तीन मरीजों के अलावा एक कस्बा रेवती के सात वर्षीय बुखार से गंभीर रूप से पीड़ित प्रियांशु नामक बालक भी सीएचसी पर आ गया। ऐसे में अंदाज लगाया जा सकता है। एक मात्र चिकित्साधिकारी डॉ. धर्मराज को कितना तनाव झेलना पड़ रहा होगा। मात्र दो चिकित्सकों की नियुक्ति होने से नगर सहित आस पास के दर्जनों ग्राम सभाओं के लगभग ढ़ाई लाख लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा राम भरोसे चल रही है।  अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग की है।



पुनीत केशरी

No comments