तेज रफ्तार बाईक की पेड़ से टक्कर,तीन घायल
रेवती, (बलिया) रेवती - सहतवार मार्ग पर गायघाट गांव स्थित शिवाला के समीप से स्टेशन जाने वाले लिंक संपर्क मार्ग पर तेज रफ्तार बाईक के पेड़ से टकराने से बाईक सवार दो युवकों सहित साईकिल सवार एक अन्य तीसरा व्यक्ति भी घायल हो गया।
इबादत 20 वर्ष निवासी गांव त्रिकालपुर अपने एक मित्र शाहिल 21 निवासी कस्बा रेवती के साथ अपाची बाईक से स्टेशन की तरफ़ जा रहा था। तेज रफ्तार के चलते पेड़ से टकरा कर बाईक सड़क पर पलट गई । जिससे दोनों सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच साईकिल सवार गायघाट गांव निवासी शिवचंद चौहान 45 वर्ष भी बाईक की चपेट में आने से घायल हो गए। आस पास के लोगों द्वारा तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराया गया।जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात डा. धर्मराज द्वारा गंभीर चोट के चलते तीनों को जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया।
पुनीत केशरी
No comments