आंखों को है इंतजार सरकार आपका...विरहा गीत सुन श्रोता झूमने को हुए मजबूर
गड़वार (बलिया) क्षेत्र के परसिया खुद गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार की रात भव्य विरहा का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के प्रसिद्ध विरहा गायक रामसुमेर चौहान ने अपने गीतों के माध्यम से माहौल को भक्तिमय बना दिया। गणेश वंदना से शुरूआत के बाद "आंखों को है इंतजार सरकार आपका ... प्रस्तुत किया उसके बाद " नंद रानी कन्हैया जबर भयो री, मेरी माखन की मटकी पटक गयो री...विरहा गीत के माध्यम से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक श्रोता विरहा गीत को सुनने के लिए जमे रहे। इस अवसर पर भव्य आरती की गई,साथ ही विधिवत ढंग से वैदिक रीति-रिवाज से भगवान का पूजन किया गया। इस मौके पर रमाशंकर यादव,हरेराम यादव,कुबेर यादव, टुनटुन यादव (व्यास),प्रधान सुरेन्द्र यादव,ताराचंद चौहान,रामजी राजभर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय
No comments