ट्रक का स्टेयरिंग टूटने से 8 घंटे यातायात रहा प्रभावित
रेवती (बलिया) नगर के गुदरी बाजार के दत्तहा तिराहा से बीज गोदाम के रास्ते दियरांचल जाने वाले मुख्य मार्ग पर सब्जी मंडी के समीप बुधवार को ट्रक का स्टेयरिंग टूटने से सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक 8 घंटे यातायात प्रभावित रहा।
सुबह मक्का लदा ट्रक वाराणसी जा रहा था। सब्जी मंडी के समीप बीच सड़क पर ट्रक का आगे का स्टेयरिंग टूट गया। ट्रक चालक द्वारा काफ़ी प्रयास के बावजूद उक्त गड़बड़ी ठीक नही हो पाया। बाद में बाहर से आए मिस्त्री द्वारा स्टेरिंग ठीक किए जाने पर यातायात पुनः बहाल हुआ।
पुनीत केशरी
No comments