मासूम की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने धरा उग्र रुप, काटा बवाल
बलिया।बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत केवरा चट्टी के समीप बुधवार को अपराह्न करीब तीन बजे स्कूल से पढ़कर घर लौट रहे साइकिल सवार कक्षा तीन के छात्र की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर जमकर बवाल काटा और चक्का जाम कर दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे बांसडीह कोतवाल की गाड़ी पर भी अराजकतत्वों ने हमला बोल दिया, जिससे वाहन का शीशा टूट गया। सूचना पाकर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी, लेकिन ग्रामीण टस—से—मस नहीं हुए।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार एवं उपजिलाधिकारी दुष्यंत मौर्या के लिखित आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए और चक्का जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंन्त्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार सहतवार थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव निवासी रमेश कुमार का बारह वर्षीय पुत्र बादल केवरा स्थित एमडी पब्लिक स्कूल में कक्षा तीन का छात्र था। घटना के दिन स्कूल से पढ़कर वह साइकिल द्वारा अपने घर जा रहा था कि तभी सामने से आ रही ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वारदात को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। जबकि गुसाइल ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया।
रिपोर्ट— धीरज सिंह
No comments