Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चल रही है परीक्षा,ना बजायें डीजे


गड़वार(बलिया)। थाना प्रांगण में बुधवार की शाम को आगामी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई।बैठक में थाना क्षेत्र के सभी शिव मंदिर कमेटी के लोगों ने शिव बारात से संबंधित अपनी अपनी समस्याओं को रखा।जिसको सुनने के उपरांत सीओ ने कहा कि आप लोगों की समस्याओं का उचित समाधान किया जाएगा।कहा कि आप सभी लोग महाशिवरात्रि का त्यौहार आपस में प्रेमपूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए। 

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल चंद्र तिवारी ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि यह आध्यात्मिक त्यौहार है इसे धार्मिक भाव से मनाएं मौज के भाव से नहीं मनाएं।निर्धारित स्थानों से ही शिव बारात निकाले।साथ ही साथ कहा कि शिव बारात निकालने वाले आयोजन कर्ता का नियंत्रण अपने जुलूस पर रहे यह न हो कि दूसरे का नियंत्रण हो जाये इस बात का सावधानीपूर्वक ख्याल रखें।कहा कि शरारत करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,शिव बारात निकलने के दौरान कोई अगर कानून का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा तो उसके ऊपर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।इस अवसर पर एस.आई औरंगजेब खां,ताखा चौकी प्रभारी रामगोपाल त्यागी,रतसर चौकी प्रभारी राम अवध राम,एस. आई. कैलाश सिंह यादव सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व पूजन समिति के अध्यक्ष, सदस्य मौजूद रहे।



सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाये महाशिवरात्रि का पर्व


चितबड़ागांव(बलिया)। थाना क्षेत्र कामेश्वर धाम कारो एवं नगपुरा चौकी में बुधवार को आगामी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर थाना प्रभारी हरिराम मौर्या की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। इस अवसर पर नगपुरा चौकी प्रभारी रमेश चन्द्र मिश्रा सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व पूजन समिति के अध्यक्ष, सदस्य मौजूद रहे।


रिपोर्ट— पीयूष कुमार श्रीवास्तव, विकास सिंह

No comments