Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नहीं जमा किया बिजली का बिल तो गुल हुई बत्ती




सिकंदरपुर (बलिया)। विद्युत विभाग द्वारा शुक्रवार को जेई जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आसान किस्त समाधान योजना अंतर्गत बकाया वसूली अभियान चलाया गया। अभियान नगर के अलग अलग वार्डों सहित तहसील क्षेत्र के उससा व खरीद गांव मे अभियान चलाकर कुल 54 बकायादारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया। इस दौरान जेई ने बताया कि बकाया वसूली अभियान के तहत बाकी ऋण जमा करने की आखिरी तिथि 29 फरवरी है

उन्होंने बकायेदारों से 29 फरवरी को शाम 5:00 बजे तक किसी भी हालत में ऋण जमा करने को कहा अन्यथा की स्थिति में विभाग द्वारा उनके विद्युत कनेक्शन को काट दिया जाएगा तथा कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। बताया कि टाउन में 34 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए जबकि दोनों गांव में 20 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए तथा टाउन तथा गांवों को मिलाकर कुल छः लाख पचास हजार की वसूली की गई। इस पूरे अभियान के तहत गोविन्द तिवारी, संजय पाल, अभिषेक कुमार, संतोष, राजेश, राम दरस, अमरेंद्र आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments