Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मांगों के समर्थन में लामबंद हुए शिक्षक, बीएसए को थमाया पत्रक


बलिया। विशुनीपुर स्थित दिव्यांग स्कूल में विशेष शिक्षकों की बैठक सोमवार को हुई। बैठक के बाद  शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्रक भी सौंपा। बैठक में सरकार द्वारा प्रस्तावित समर्थ ऐप्प को क्रियान्वयन करने में जो कठिनाई आ रही है उस पर चर्चा किया। जिस पर सभी लोगों ने अपनी—अपनी राय भी रखी। बैठक के दौरान अल्प मानदेय मेें अन्य जनपद से आकर दैनिक भ्रमण कर दिव्यांग बच्चों को शैक्षिक एवं अन्य सपोट प्रदान करने में काफी कठिनाईयां आने की बात कही गयी। 


प्रशासन द्वारा अलग से दिए गए कार्य 'कायाकल्प' को भी शिक्षकों ने पूर्ण किया। इसके अलावा कार्यरत शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों को मातृत्व अवकाश एवं सामूहिक इपीएफ काटने का भी आदेश राज्य परियोजना द्वारा दिया गया। लेकिन वहीं विशेष शिक्षकों को कोई लाभ नहीं दिया गया। उक्त के संबंध में मांग पत्र जिला बेसिक शिक्षक अधिकारी के माध्यम से राज्य परियोजना निदेशक को प्रेषित किया गया। इस अवसर पर बृजेश नारायण मिश्रा, जितेन्द्र सिंह आदि रहें। 



रिपोर्ट— धीरज सिंह

No comments