Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भांजे का पास कराने के लिए बन गया मुन्ना भाई, तहसीलदार ने दबोचा


 बांसडीह,बलिया। यूपी बोर्ड  परीक्षा में  बांसडीह नगर पंचायत में स्थित अंकुर पब्लिक इंटर कालेज परीक्षा केन्द्र से फर्जी मुन्नाभाई को तहसीलदार बांसडीह गुलाब चन्द्रा ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। 

 शुक्रवार की सुबह पाली में संस्कृत की परीक्षा चल रही थी। तहसीलदार बांसडीह गुलाबचन्द्रा ने दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे युवक की सघन जांच किया। स्टेटिक मजिस्ट्रेट राकेश तिवारी व केन्द्र व्यवस्थापक नीतू सिंह ने आधार कार्ड की सत्यता की जाँच  किया गया  तो  आधार नम्बर फर्जी निकला। इस आधार पर फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ लिया गया। जांच में पता चला कि  हल्दी थाना क्षेत्र के भरसौता गांव का धर्मेन्द्र कुमार साहनी फर्जी परिचय पत्र व आधार कार्ड बनवाकर परीक्षा दे रहा था। धर्मेन्द्र अपने गांव के  भांजे बलिया शहर के बेदुआ के परीक्षार्थी जितेन्द्र कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था। 

 तहसीलदार गुलाब चन्द्रा व मजिस्ट्रेट राकेश तिवारी ने कोतवाल राजेश कुमार सिंह को  युवक को सौपते हुए  तहरीर दी हैं।  परीक्षा केन्द्र के स्टेटिक राकेश तिवारी ने परीक्षा केन्द्र से तीन अन्य परीक्षार्थियों को भी नकल सामग्री के साथ पकड़कर रिस्टिकेट कर दिया।

रिपोर्ट— रविशंकर पांडेय

No comments