Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

न्यायालय के आदेश पर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता पर मुकदमा दर्ज


हल्दी।न्यायालय के आदेश पर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता पर रेप का मुकदमा शनिवार को हल्दी थाने में दर्ज किया गया। जिसके बाद से बिजली विभाग में खलबली मची है।
 हल्दी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी विधवा महिला ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बलिया के  विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ के अधिशासी अभियंता ए०के० गौतम पर रेप का आरोप लगाते हुए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।  पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 25 सितम्बर 2019 की शाम अधिशासी अभियंता ए०के०गौतम अपने चार पांच विद्युत कर्मियों के साथ मेरे घर आये और विद्युत कनेक्शन नही है कह कर गाली देते हुए जेल भेजने की धमकी देने लगे।जिस पर मैंने कहा कि मैं गरीब विधवा तथा अकेली हूँ।मेरा कनेक्शन फार्म भरा गया है लेकिन अभी रसीद नही मिली है।जिस पर अधिशासी अभियंता ने कहा कि चलो दिखाओ बिजली पर क्या-क्या जलाती हो और मेरे घर में घुस गए। अंदर आकर मेरा हाथ पकड़ लिए और जबरजस्ती मेरे मुँह में कपड़ा ठूस कर अपनी हवस की भूख मिटाया । जाते समय धमकी देते गये कि अगर ये बात किसी से बताई तो फर्जी मुकदमे में फसा दूंगा। बाद में जब अपनी पड़ोसियों से अपनी आप बीती सुनाई तथा उनके सहयोग से हल्दी थाने पर लिखित सूचना दिया ।तथा अन्य आला अधिकारियों सहित पुलिस अधीक्षक से कई बार मिली लेकिन किसी ने नही सुनी। अंत मे पीड़िता ने न्यायालय बलिया की शरण ली । न्यायालय के आदेश पर शनिवार को हल्दी पुलिस ने आरोपी अधिशासी अभियंता ए०के० गौतम पर धारा 376,504,506 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है।

No comments