दिल्ली चुनाव : बसपा के उम्मीदवार ने थामा आप का दामन
नई दिल्ली। दिल्ली की करावल नगर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार नाथूराम कश्यप ने सोमवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। आप सांसद संजय सिंह ने कश्यप को पार्टी की सदस्यता दिलाई। कश्यप ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के विकास के लिए काम कर रही है, इसी को देखते हुए वो पार्टी में आए हैं। अब वो करावल नगर सीट पर आप को जिताने के लिए मेहनत करेंगे।
दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन खत्म हो चुके हैं, ऐसे में बहुजन समाज पार्टी के लिए करावल नगर सीट पर ये बड़ा झटका है। बसपा दिल्ली की 70 में से 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी अकेले दिल्ली का चुनाव लड़ रही है। बसपा प्रमुख मायावती ने भी सोमवार से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर दिया है। 2015 के विधानसभा चुनाव में बसपा को किसी सीट पर जीत नहीं मिली थी। 2015 में 70 में 67 सीट जीतकर आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई थी।
डेस्क
No comments