फेयरवेले पार्टी में जाने से रोका तो फेंक दिया बम
पटना। बिहार के भागलपुर जिले के एक स्कूल में चल रहे फेयरवेल प्रोग्राम में जाने से गार्ड ने रोका तो बच्चों ने स्कूल में बम फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बम फेंकने वाले तीन बच्चों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए सभी दसवीं के छात्र हैं। हालांकि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के मुताबिक भागलपुर जिले के मोजाहिदपुर इलाके के मॉरल पब्लिक स्कूल में चल रहे फेयरवेल प्रोग्राम में दूसरे स्कूल के छात्रों को जाने से जब गार्ड ने रोका तो उन्होंने दीवार पर बम फेंक दिया। वहीं बम फेंकने के बाद भाग रहे तीनों छात्रों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर मोजाहिदपुर पुलिस को सौंप दिया। वहीं छात्रों से पूछताछ के बाद स्कूल प्रशासन और पुलिस बमबाजी से इनकार कर रही है। हालांकि चश्मदीदों के अनुसार स्कूल में दसवीं के छात्रों का विदाई समारोह चल रहा था। इसमें हिस्सा लेने से कुछ छात्रों को रोका गया। इसी से आक्रोशिथ होकर स्कूल के बाहर निकल कर दीवार पर दो बम मारे। इससे स्कूल में अफरातफरी का माहौल बन गया। स्कूल में मौजूद छात्र-छात्राओं ने गेट बंद कर दिया। घटना के बाद उधर से गुजर रहे राहगीर भागने लगे।
डेस्क
No comments