टावर का डीजल तेल चोर को किया गिरफ्तार
गड़वार (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के खारुआंव गांव निवासी एक युवक को विभिन्न टावरों पर अनाधिकृत हेरफेर और डीजल चोरी व ईंधन की निगरानी करने वाले सेंसर के साथ जानबुझ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बताते चले कि वादी कंपनी रिलायंस जियो टेलीकाम (जिसका वर्तमान पता रिलायंस रिटेल लिमिटेड, जलालपुर,बलिया) ने स्थानीय थाना पर खारूआंव निवासी अमित कुमार गुप्ता पुत्र सत्यनारायण गुप्ता के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया था। इसी क्रम में शनिवार को रतसर चौकी प्रभारी पवन कुमार मय हमराह टीम के साथ देखभाल क्षेत्र संदिग्ध व्यक्ति/वाहन,विवेचना में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर मुअसं.0210/2025 धारा303 (2) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 316 (1) 317 (2) बीएनएस से संबंधित उक्त युवक को धनवती धुरा मोड़ के समीप से गिरफ़्तार कर लिया।आरोपी के कब्जे से 19.05 लीटर डीजल बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय चालान कर दिया गया।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय
No comments