स्कूली छात्र के ट्रक से कुचलने से हुयी दर्दनाक मौत
बांसडीह, बलिया । केवरा में स्कूली छात्र के ट्रक से कुचलने से हुयी दर्दनाक मौत पर ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम करनेवालो और अधिकारियों से झड़प के बाद ग्रामीणों के पत्थर बाजी में पुलिस की गाड़ी का शीशा टूटने पर सड़क जाम करने वाले एक सौ सोलह लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
गत 19फरवरी को बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवरा के एमडी पब्लिक स्कूल के कक्षा तीन का छात्र बादल विद्यालय की छुट्टी होने पर साईकिल से अपने गाँव सुरहीया जा रहा था कि सहतवार की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक ने रौंद दिया था जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी।ग्रामीणों द्वारा सड़क पर शव रख कर सडक जाम कर दिया गया था ग्रामीणों का कहना था कि बार बार मांग करने के बाद भी स्कूल के आगे पीछे गति अवरोधक नहीं बनाया गया और जब तक घटना स्थल पर जिलाधिकारी नहीं आएंगे टैब तक हम सब यही रहेंगें ।
मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्या, पुलिस उपाधीक्षक दीपचन्द, बांसडीह प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के साथ सहतवार मनियर की पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाने में लगी रहे लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हो रहे थे ।
देर होते देख ग्रामीण उग्र हो गये और भीड़ से पत्थर चलने से बांसडीह कोतवाल की गाड़ी का शीशा फुट गया था ।इस संबंध में बांसडीह कोतवाली में सोलह लोगो के खिलाफ नामजद व एक सौ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है ।
रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय
No comments