मामूली विवाद युवक को ताबडतोड़ चाकू मारकर किया घायल
चिलकहर(बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के छावनी (ताखा) निवासी युवक को बृहस्पतिवार की देर रात युवाओ के विवाद मे हिमांशू यादव 19 नामक युवक को ताबडतोड़ चाकू मारकर घायल कर दिया गया।युवक का ईलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है।घटना को लेकर क्षेत्र मे चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
क्षेत्र के ओड़सरा गांव मे बृहस्पतिवार की देर सायं हिमांशू यादव 19 वर्ष निमंत्रण पर गया हुआ था जहां पर कुछ युवक और गये हुये थे।देर रात 9 बजे युवको के बीच हुआ मामूली विवाद बढ़ गया जहां पर तीन युवको ने चाकू से चार वार घायल हिमांशु पर कर दिया गया।अफरा तफरी के माहौल मे घायल युवक को बछईपुर चिकित्सालय ले जाया गया जहां से गंभीर हालत मे जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
घायल का इलाज चल रहा है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।इस बावत गड़वार थाना प्रभारी अनिल चंद तिवारी ने बताया की घटना स्थल थाना पकड़ी मे घटित हुआ है।पर घायल व घटना को कारित करने वाले थाना क्षेत्र के हैं कठोर कार्यवाही की जायेगी ताकि भविष्य मे ऐसी घटना घटित न हो।वही पकड़ी थाना प्रभारी चार आरोपियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर एक को हिरासत मे ले लिया है।घायल युवक का इलाज जिला चिकित्सालय मे चल रहा है।
रिपोर्ट : संजय पांडेय
No comments