मारपीट व फायरिंग की घटना का वांछित आरोपित गिरफ्तार
रेवती ,(बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के छपरासारिव गांव में पुरानी रंजिश व फोटो वायरल करने को लेकर कहासुनी के दौरान हुई मारपीट व फायरिंग की घटना का वांछित आरोपित सुरेन्द्र यादव को पुलिस द्वारा एक देशी तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया गया।
बीते 26 जुलाई को दिन में छपरासारिव गांव में सुरेन्द्र यादव का छज्जा निकल रहा था। जिसका पड़ोसी सुजीत यादव ने विरोध किया। वाद विवाद के बाद दोनों के बीच मामला शांत हो गया। मामला खत्म होने के बाद शाम को सुरेन्द्र यादव कुछ लोगों के साथ भोजन करने अपने घर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में पुरानी रंजिश व बच्चों द्वारा फोटो प्रचलित करने को लेकर गांव निवासी वीर बहादुर यादव के पक्ष के लोगों से कहासुनी हो गई। देखते देखते लाठी डंडा व ईट पत्थर चलने लगा । वाद विवाद में हुई मारपीट की घटना में लाठी लगने से प्रथम पक्ष के वीर बहादुर यादव व रामपूजन यादव गंभीर रूप से तथा दूसरे पक्ष से सुरेन्द्र यादव व अनंत यादव आंशिक रूप से घायल हो गए। पुलिस द्वारा दोनों तरफ से 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। गुरुवार को मुखबीर की सूचना पर उप निरीक्षक ऋषिकेश गुप्ता द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप से सुरेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया गया। इसके पूर्व घटना के दो अन्य वांछित आरोपित संतोष व रामजी को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुनीत केशरी
No comments