बीच से टूटे विद्युत पोल से दुर्घटना की आशंका
रेवती, (बलिया) नगर पंचायत रेवती के बड़ी बाजार गांधी घाट के पास लगा विद्युत पोल गुरुवार की सुबह किसी अज्ञात वाहन के टक्कर से बीच से टूट कर सड़क साईड झूक गया है। उक्त पोल पहले से जर्जर था। बीच से टूट कर सड़क की तरफ झूकने के चलते संभावित दुर्घटना से आस पास के दुकानदार आतंकित हैं। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने संबंधित विभाग से उक्त पोल को जल्द से जल्द बदले जाने की मांग की है।
पुनीत केशरी
No comments