Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रामजीत बाबा एवं मुड़ियारी के राम जी बाबा के स्थान पर लगा मेला




मनियर, बलिया । मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी गांव में राम जी बाबा एवं जिगनी में रामजीत बाबा के स्थान पर बने भब्य मन्दिर पर  श्रावण मास के शुक्ल पक्ष के सप्तमी तिथी के दिन  हर वर्ष भांती इस वर्ष भी गुरुवार को लगे मेले में नाग देवता की पूजा हुआ ।दोनों स्थानों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी रही । दोनों स्थानों पर दूर-दूर के गांव से श्रद्धालु गाजे बाजे एवं बड़े बांस में ध्वज लेकर जुलूस के रूप में पहुंचे एवं बाबा के स्थान पर ध्वज को रखा तथा  रोट, दूध, लावा चढ़ाया। मुड़ियारी राम जी बाबा के स्थान पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इन दोनों स्थानों के विषय में  लोगों का मानना है कि विशैले सर्प के काटने पर इन स्थानों पर अगर व्यक्ति पहुंच जाता है तो उसका विष उतर जाता है। मेला में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर करीब सात दर्जन पुलिस की ड्यूटी लगी हुई थी ।नवागत थाना प्रभारी मनियर कौशल कुमार पाठक दलबल के साथ दोनों स्थानों पर भ्रमण करते देखे गए।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments