घरेलू विवाद बना जानलेवा, फोन पर बात करने को लेकर पति ने पत्नी की तवे से हत्या की
मिर्जापुर : देहात कोतवाली क्षेत्र के खजूरी गांव में बुधवार की दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पति-पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और पत्नी की जान ले ली। घटना का कारण फोन पर बातचीत को लेकर उपजा शक बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खजूरी गांव निवासी रोहित तीन दिन पहले ही बाहर से अपने गांव लौटा था। बुधवार को उसकी पत्नी किसी से फोन पर बात कर रही थी, जिसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर रोहित ने घर में रखे तवे से पत्नी के सिर पर वार कर दिया।
गंभीर रूप से घायल महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही एएसपी सिटी नितेश सिंह समेत पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।
मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
एएसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि, “देहात क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खजूरी में पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद में पति द्वारा तवे से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।”
पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
By- Dhiraj Singh
No comments