तेज रफ्तार डंपर से बचने के चक्कर में एनएच 31 सड़क के किनारे गड्ढे में गिरी ई रिक्शा, बाल बाल बचे सवारी व चालाक
बलिया : राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर तेज रफ्तार डंपर से बचने के चक्कर में फिसल कर ई-रिक्शा सोनबरसा के पास सड़क के किनारे खड्ड में गिरा। बाल बाल बच्चे सवारी व चालाक।
गुरुवार को सुबह से ही अनवरत हो रही बरसात के कारण बाजार और सड़क सुनसान था। इसी में वाराणसी से अपने गांव चांद दियर जा रहे राकेश यादव 25 वर्ष, मनीष यादव 10 वर्ष, संगीता यादव 23 वर्ष बैरिया से ई-रिक्शा रिजर्व कर अपने गांव चांद दियर जा रहे थे। तभी मांझी के तरफ से तेज रफ्तार आ रही डम्पर सोनबरसा के पास डम्पर से बचने के चक्कर में वह पीच सड़क छोड़कर सड़क के पटरी पर आ गए, और पटरी पर कीचड़ होने के कारण ई-रिक्शा फिसल कर खड्ड में जा गिरा।आसपास के लोग दौड़कर आए और यात्रियों को बाहर निकाला। किसी को चोट नहीं आई थी। वही डंपर चालक डंपर लेकर भागने मे सफल रहा।
By- Dhiraj Singh


No comments