Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जैविक खेती प्रशिक्षण का हुआ कार्यक्रम



सिकन्दरपुर(बलिया) नगर के मोहल्ला बढा मे शुक्रवार को  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पूर्व कौशल और अनुभव को मान्यता के तहत जैविक खेती प्रशिक्षण के कार्यक्रम का आयोजन किया  गया। जिसकी अध्यक्षता  अरविंद राय ने किया। इसमें कृषि विशेषज्ञ रवीश श्रीवास्तव तथा डॉक्टर प्रेम मिश्रा व सहायक कृषि अधिकारी पुष्पेन्द्र आर्य ने भाग लिया ।
  कार्यक्रम में दूर-दूर से कृषि से संबंधित लोग शामिल हुए। जिसमें उनसे कृषि से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्नों पर वार्तालाप की गई। वार्तालाप के अंतर्गत कृषि विशेषज्ञों द्वारा उन्हें कृषि से संबंधित समस्याएं और उनके समाधान के बारे में बताया गया । अंत में कृषि विशेषज्ञ द्वारा ट्यूब, ग्लव्स,नली,मास्क के माध्यम से विभिन्न प्रयोग कराएं गए। इस दौरान उन्होंने बताया कि पशुओं का जैविक खेती में बहुत महत्व है। उन्होंने यह भी कहा कि पशुओं के अपशिष्ट से बनी खाद से धरती की उर्वरता शक्ति बढ़ती और  फसल का उत्पादन भी बढता है। वही पेस्टिसाइड के लगातार इस्तेमाल से धरती की उर्वरता सक्ति घटती जाती है। इस मौके पर रविंदर वर्मा, सतीश चंद्र वर्मा ,ओम जी वर्मा, जितेंद्र ओझा, राजाराम पांडे, ध्रुव नारायण सिंह ,राजकुमार वर्मा, कमलेश यादव, रामाशंकर यादव, मिथिलेश वर्मा, धनंजय वर्मा, श्री भगवान वर्मा ,श्रीकांत वर्मा, हरिंदर वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।



रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments