बाइक पलटने से दो घायल
सिकंदरपुर, बलिया । बलिया मार्ग के पंदह पेट्रोल पंप के समीप बाइक के असंतुलित होकर सड़क के नीचे पलट जाने से चालक सहित सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बलिया कोतवाली थाना क्षेत्र के अभिषेक राय (35) पुत्र सुनिल राय व बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी रितेश उपाध्याय(20) पुत्र वीरेंद्र उपाध्याय एक ही बाइक से किसी काम से जा रहे थे कि पंदह पेट्रोल पंप के समीप उनकी बाइक असंतुलित हो गई और सड़क के किनारे गड्ढे के में पलट गई, जिससे दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर इकट्ठा लोगों ने तत्काल दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रितेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments