महाशिवरात्रि पर बमबम हुई बागी धरा, जलाभिषेक को शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु
बांसडीह, बलिया । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सोमवार को क्षेत्र के शिवालयों में भारी भीड़ रही।क्षेत्र के बांसडीह कचहरी स्थित बाबा गरीबा नाथ महादेव मंदिर ,बाबा भूतेसव्र नाथ महादेव मंदिर बड़ी बाजार, घोघा में बाबा सैदनाथ महादेव मंदिर सैदपुरा, शोकहरण नाथ मंदिर असेगा,बाबा अवनिनाथ महादेव मंदिर बड्सरी सहित अन्य मंदिरो में भक्तों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने सुबह से ही शिवालयों में जाकर बाबा भोलेनाथ को गंगाजल ,भांग आदि चीजो से अभिषेक किया। लोग पैदल अपने निजी वाहनों से सुबह भोर से ही लोग मंदिरों में जलाभिषेक के लम्बी लम्बी कतारों में लगे रहे और जलाभिषेक किया। सैदनाथ मंदिर सैदपुरा पर मेला भी लगा जहाँ लोगो ने जमकर खरीदारी की ।सुबह से ही उपजिलाधिकारी बांसडीह दुष्यन्त कुमार मौर्य,तहसीलदार गुलाबचन्द्रा,प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,उपनिरीक्षक चक्रपाणि मिश्र,ज्योति सिंह ,भोलानाथ यादव आदि पुलिस कर्मी मंदिरों पर चक्रमण करते रहे।
मनियर, बलिया । महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र के विभिन्न देवालयों में शिव भक्तों की भीड़ देखने को मिली। पुरुषों की अपेक्षा कुआँरी कन्याओं व महिलाओं का जमवाड़ा अधिक लगा रहा। अर्ध रात्री के बाद मन्दिरों का दरवाजा खुलते ही परशुराम मंदिर के पास शिव मंदिर, नवका ब्रह्म स्थान के पास शिव मंदिर, बस स्टैंड शिव मंदिर, चाॅदू पाकड़ शिव मंदिर, गंगापुर बजरंगबली के पास शिव मंदिर, नाथ बाबा के मठिया के पास शिव मंदिर पहाड़ी रोड़ सहित दूर दराज के गावों में बने शिव मन्दिरों पर भक्त की लम्बी लाइन लगी रही ।जलाभिषेक के बाद भक्त पूजा-पाठ करते नजर आये। एवं भगवान भोलेनाथ को भांग, धतूरा, बेर, बेलपत्र दूध गंगाजल पुष्प फल का चढ़ावा चढ़ाएेे । महिलाओं ने कई मन्दिरों में अखंड दीप मंदिरों में जलाया एव रात भक्ति गीत गाती रही । चॉदू पाकड़ शिव मंदिर के पास एक मेला भी लगा एवं दोपहर के बाद बडी बजार स्थित निमिया माई के पास से शिव बारात निकली गयी जो पूरे मनियर कस्बे का भ्रमण किया शिव बरात में अपने अपने साधन पर सवार होकर भक्तो ने बरात में शामिल हुए ।कई मंदिरों में महिलाएं शिव चर्चा व शिव विवाह की गीत गाती नजर आयी।सुरक्षा मे कोई चूक न हो इसके लिए भारी मात्रा में पुलिस बल चपे चपे पर मौजूद रहीं ।
हिन्दू परंपरा के अनुसार हुआ शिव-पार्वती विवाह सम्पन्न
रसड़ा (बलिया) : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शुक्रवार को परंपरा के अनुसार शिव बारात श्रीनाथ मठिया से निकाली गई जो मुंसफी तिराहे, प्यारे लाल चौराहे होते हुए श्री अमली बाबा मंदिर छितौनी पहुंची जहां मंत्रोचार व भगवान शिव के जयकारों के बीच शिव-पार्वती का हजारों बरातियों के समक्ष विवाह सम्पन्न हुआ। विवाह के पश्चात शिव बारात का कारवां तहसील परिसर स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर पहुंची वहां से रेलवे स्टेशन, हनुमान मंदिर होते हुए नगर भ्रमण करते हुए महावीर अखाड़ा पहुंच कर सम्पन्न हो गई। इस दौरान शिव बारातियों के स्वागत के लिए ठाकुर बाडी, शिवमगली शिव मंदिर व जगह-जगह जलपान, भांग-धतुरा आदि के साथ बारातियों का खुब स्वागत किया गया। शिव बारात जुलूस का नेतृत्व कन्हैया साहू, अंजनी सिंह आदि ने किया। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय , एसएसआई सुरेन्द्र सिंह ,बराबर चक्रमण करते रहे वहीं भारी संख्या में पुलिस पीएससी व महिला पुलिस साथ साथ रहे ।
इसी क्रम में प्रत्येक वर्षा की भांति इस वर्ष भी रसड़ा नगर के गुदरी बाजार 54 फीट की शिव कांवर लेकर शिव भक्त संजय फक्कड़, मन्नू सोनी डाक बम, डब्लू जी, राहुल, मुन्न जी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं युवा श्रद्धालु पद यात्रा करते हुए लखनेश्वर डीह किला पहुंचे जहां तमसा नदी से जलभरकर रसड़ा के विभिन्न मंदिरों पर पूजन-अर्चन करते हुए पैदल यात्रा करते हुए बलिया के बालेश्वर नाथ मंदिर पहुंच कर बोलमम के जयकारों के साथ जलाभिषेक कर राष्ट्र के खुशाहाली एवं लोक मंगल की कामना की।
रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र के लखिया बाबा सेवा संस्थान द्वारा शुक्रवार को शिवरात्रि के पावन पर्व पर हाथी,ऊंट, घोड़े तथा विभिन्न प्रकार की झांकियों के साथ नृत्य - गान, गाजे-बाजे के साथ हजारों की संख्या में भव्य शिव बारात धूमधाम एवं हर्षोंल्लास के बीच लखिया बाबा सेवा संस्थान (बीका भगत के पोखरा) से प्रारंभ होकर गांधी आश्रम चौराहा, सरस्वती भवन, पंचायत घर, कनिया जी के पोखरा, दक्षिण चट्टी,सदर बाजार होते हुए पकड़ी तर से पुनः गांधी आश्रम चौराहा पहुंचकर शिवजी इण्टर कालेज के प्रांगण में पहुंचा। जगह-जगह शिव बारातियों का स्थानीय लोगों के बनाए गए स्टाल पर जलपान व्यवस्था के साथ बारातियों का आवभगत सेवा सत्कार हो रहा था। दूर से ही अपने घरों की छतों, अटारियों तथा सड़क पर महिला पुरूष बच्चे शिव बारात की भव्यता, मनोरम झांकियां नाच गान को देखने के प्रतिक्षारत लोग आतुर रहे। नगर में चारो ओर खुशी में झुमते लोग हर्षोल्लास का माहौल रहा। शिवजी इण्टर कालेज के प्रांगण में शिव पार्वती का विवाह सम्पन्न हुआ। हर हर महादेव बोल बम के जयकारे से पुरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। सुरक्षा के मद्देनजर एसओ गड़वार भारी पुलिस बल के साथ चक्रमण करते रहे।
रतसर (बलिया) क्षेत्र के अति प्राचीन गांव धनौती स्थित धनेश्वरनाथ धाम शिव मन्दिर प्रांगण में महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित एक दिवसीय मेला में लोगों की जबरदस्त भीड़ रही। जलाभिषेक के लिए दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने बाबा भोले का जलाभिषेक करने के बाद मेला का लुत्फ उठाया। लकड़ी के बने सामान हमेशा की तरह इस वर्ष भी मेलार्थियों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहे। लकड़ी से निर्मित बच्चों के खिलौने सहित चौकी तक की अच्छी खासी बिक्री. रही। सौन्दर्य प्रसाधन, मिठाई, पूड़ी-सब्जी की खूब बिक्री हुई। इससे दुकानदारों के चेहरे खिले दिखे। मेला में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चौकी प्रभारी रतसर रामअवध राम अपने हमराहियों के साथ चक्रमण करते रहे। मन्दिर प्रबन्धन के तरफ से मेलार्थियों की सुविधा के लिए जगह - जगह पंडाल व निःशुल्क पेयजल की व्यवस्था की गई थी।
विभिन्न मनोहारी झांकियों के साथ निकला शिव बारात
गड़वार(बलिया) कस्बा स्थित शिवशक्ति मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर प्रांगण में भोर से ही श्रद्धालु भक्तों का भगवान शिव के जलाभिषेक, दर्शन-पूजन करने हेतु तांता लग गया।पूरा क्षेत्र हर हर महादेव के जयकारों से गुंजयमान हो गया।वहीं दोपहर बाद शिव शक्ति मंदिर कमेटी के तत्वावधान में विभिन्न प्रकार के परम्पराग व अंग्रेजी गाजे बाजों,घोड़ा तथा विभिन्न मनोहारी झांकियों के साथ भोलेनाथ का बारात मंदिर प्राँगण से निकाला गया जो मुख्य बाजार,त्रिकालपुर तिराहा से गाँव में प्रवेश कर पूरा गाँव घूमते हुए थाना चौराहा,गोविंदपुर तक गया पुनः वहाँ से वापस होकर मंदिर पर आकर सम्पन्न हुआ।हजारों की संख्या में क्षेत्र के दर्जनों गांवों के नर-नारी के साथ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेन्द्र तिवारी भी शिव जी के पूजनोपरांत इस शिव-बारात के साक्षी बने।बारात में भंडारे की व्यवस्था बीजेपी के बूथ अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता द्वारा बारातियों को भोजन की व्यवस्था, मुन्ना चौरसिया द्वारा रथ ,अमित सिंह कल्लू द्वारा बारातियों को गमछा व विजय शंकर गुप्ता द्वारा कमेटी के सदस्यों को टी-शर्ट दिया गया तथा थाना चौराहा पर मन्नू सिंह के द्वारा बारातियों के जलपान की व्यवस्था की गई।दर्शन पूजन व शिव बारात को निर्विघ्नता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कमेटी के व्यवस्थापक गोपाल प्रसाद गुप्ता,अरविंद सिंह,रणजीत सिंह,ददन राम,विक्की गुप्ता,सोनू गुप्ता,मोती पटेल,दीपक कन्नौजिया,लल्लन गुप्ता,डॉ०ब्रजेश सिंह,अंजनी गुप्ता,अनिल सिंह,भानु दुबे लगे रहे।एसएचओ अनिल चंद्र तिवारी,एस. आई कैलाश सिंह यादव मय फोर्स सहित सकुशल शिव बारात सम्पन्न करवाने में मुस्तैदी से लगे रहे।
सुखपुरा(बलिया) : कस्बे के बुढ़वा शिवजी मंदिर से बाजे-गाजे,हाथी-घोड़े व ऊंट के साथ शिव बारात निकली जो कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए लगभग 3 किलोमीटर का सफर तय कर संत यतीनाथ मंदिर पर आकर शिव-पार्वती विवाह के साथ संपन्न हुई।बरात में लड़के जहां डीजे की धुन पर थिरक रहे थे वहीं बड़े बुजुर्ग कीर्तन करते चल रहे थे।लुप्त हो रही लोक विधाओं की गायक मंडली यथा गोड़ऊ,पखावज जैसे लोक नृत्य की टोलियां बरात में लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।बारात में शिव के गण बने बच्चे मुखौटा लगाकर चल रहे बच्चे बारात की शोभा बढ़ा रहे थे।शिव विवाह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को भाव विभोर कर दिया।सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।बाला जी गुप्ता,लक्ष्मण गुप्ता,संतोष गुप्ता,प्रेमचंद,संतोष,राजेंद्र,राजू आदि मौजूद रहे।
बांसडीह, बलिया । महाशिवरात्रि पर बाबा भूटेश्वर नाथ मंदिर बांसडीह से लुगरी सेवा समिति की ओर से शुक्रवार को भगवान शिव की बारात धूमधाम से निकाली गई। शाम को शिव विवाह का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
गाजे-बाजे और मनोहर झांकियों के बीच शिव बारात की शोभायात्रा भुतेश्वरनाथ मंदिर से निकलकर बड़ी बाजर,स्टेट बैंक रॉड,कोतवाली होते हुए सप्तर्षि चौराहा,अम्बेडकर चौराहा होते हुए कस्बा भ्रमण कर फिर भूतेश्वर नाथ मंदिर पहुंची, जहां शिव विवाह आचार्य अभिषेक पाठक द्वारा संपन्न कराया गया। इस दौरान भजन कीर्तन भी हुआ। देर रात आरती व भंडारे का भी आयोजन किया गया। शोभायात्रा निकालने से पहले भगवान शिव को 108 नारियल की भेंट भी चढ़ाई गई।
जगह-जगह शिव भक्तो ने बारातियों का फूल बरसाकर स्वागत किया.दूर से ही अपने घरों की छतों तथा सड़क पर महिला, पुरूष बच्चे शिव बारात की भव्यता, मनोरम झांकियां को देखने के लिये आतुर रहे. हर हर महादेव, बोल बम,ॐ नमः शिवाय के जयकारे से पुरा नगर गुंजायमान हो उठा। शिव बारात में एक तरफ भगवान विष्णु बारती बने थे कि दूसरी तरफ ब्रह्मा और नारद,फिर बजरंगबली, एक रथ पर सवार सभी देवगण की मनोरम झांकिया आकर्षण बनी थी. सबसे बड़ा आकर्षण बैलगाड़ी पर
तो बाबा के बाराती में भूत ,प्रेत,पिशाच आदि बाराती रहे.
आयोजन में समिति के अध्यक्ष छोटक गोंड, महामंत्री कन्हैया गुप्ता,भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रतुल ओझा,मनोज,अमित,पिंटू,वीरेंद्र, कृष्णा, अजय,रमेश,हरेकृष्ण वर्मा, आदि की सहभागिता रही।
इस दौरान कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ,धीरेंद्र प्रताप सिंह,भोलेनाथ यादव,जयराम,संजय अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।
महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव ध्वजारोहण एवं शिव संदेश शोभा यात्रा
सिकन्दरपुर। शिव परमपिता हैं महान, हम उनकी संतान हैं इसी भावना से ओतप्रोत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सिकन्दरपुर केंद्र के द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव ध्वजारोहण एवं शिव संदेश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शिव ध्वजारोहण चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि परमप्रिय परमपिता परमात्मा शिव करूणा प्रेम दया के सागर हैं और अपनी सभी आत्मा संतानों के कष्टों को हरने वाले हैं। परमात्मा पर अर्पण हो कर अपने को आत्मिक रूप में स्थित कर उनके प्रति कृतज्ञता को दिखाने वाला पर्व ही महाशिवरात्रि हैं। बीके कुसुम बहन ने कहा कि आत्मा का परमात्मा से संबंध पुत्र और पिता का हैं। जब हम परमात्मा को अपना कल्याणकारी पिता अनुभव कर लेते हैं तो हमारे जीवन के हर कार्य में कल्याण ही होने लगता हैं। इस अवसर पर बीके रिना बहन, उमाशंकर भाई, बीके पन्ना लाल गुप्ता, बीके चुन्नीलाल गुप्ता, शिव धनी शर्मा, दया शंकर, शंभू नाथ, ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे। शिव ध्वजारोहण के पश्चात पूरे क्षेत्र में सादगी पूर्ण शिव संदेश शोभा यात्रा निकली गई, जिसमें सैकड़ो भाई बहनों ने शान्तिपूर्ण रीति से परमात्म संदेश जन जन में प्रेषित किया।
महाशिवरात्रि पर निकली गयी शिव बारात
हल्दी, बलिया। महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को हल्दी माल्दह टोला स्थित पुरातन शिव मंदिर से शिव बारात निकाली गयी।जय मां काली सेवा समिति सीताकुंड व प्राथमिक विद्यालय पिन्डारी में स्थित शिवमंदिर से भब्य शिव बारात निकाली गई।
शिव बारात में एक से बढ़कर एक धार्मिक झाकियाँ संघ के युवाओं द्वारा निकली गयी। झांकियो में बैल गाड़ी पर विराजमान शिव पार्वती तथा राम ,लक्ष्मण,भरत, शत्रुघ्न,हनुमान,ब्रम्हा,विष्णु के भेष-भूसा में सजे युवक आकर्षण का केंद्र बने रहे.बारात में हाथी, घोडे, ऊँट,पुरुष, महिलाये,युवक,युवतियाँ,बच्चे,सहित क्षेत्रीय जनता की का संख्या में उपस्थिति रहे।लोगों द्वारा गौरी-शंकर के खूब गगनभेदी जयकारें लगाये गए जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।तो वही सिंगा बजाने वाले भी आकर्षक का केंद्र बने रहे।बारात हल्दी,सुल्तानपुर,नंदपुर,आदि क्षेत्रों का चक्रमण करते हुए पुरातन शिव मंदिर पर आकर समाप्त हुई.बारात में इतनी भीड़ थी की बलिया बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटो जाम जैसे हालात रहे।इसी क्रम में सीताकुण्ड व पिन्डारी में भी भव्य शिवबारात निकाली गई।जहाँ युवाओं ने विभिन्न रुप धारण कर रखा था और गगनभेदी जयकारों के साथ शिव बारात निकाला।वहीं थानाध्यक्ष हल्दी सत्येंद्र कुमार राय,उपनिरीक्षक राघवराम यादव,उपनिरीक्षक सागर कुमार रंगू,हेड कांस्टेबल विनोद सिंह,सतीश कुमार,दुर्गविजय यादव,अभिषेक यादव,अरविंद,राम सिंह,सहित सभी पुलिस कर्मी तत्परता के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।
रेवती में निकला चंद्रमौली महादेव का जुलुस
रेवती(बलिया)मठिया बाजार स्थित चंद्रमौली महादेव के मंदिर से शिव भक्त कमेटी के तत्वावधान में चंद्रमौली महादेव का जुलुस गाजा बाजा व आकर्षक झांकी के साथ पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकला । जुलुस बड़ी बाजार, थाना , बस स्टैंड, दखिन टोला , बुढ़वा शिव मंदिर, उत्तर टोला , बीज गोदाम के रास्ते अपने स्थान पर पहुंचा । जुलुस में शामिल शिव भक्त हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए चल रहें थे। इस दौरान नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, राजेश गुप्ता, सुनील केशरी , टी एन उपाध्याय, पिन्टू केशरी , डाॅ एस बी यादव आदि शामिल रहें । शान्ति ब्यवस्था के लिए एस एच ओ शैलेश सिंह, सदानंद यादव, सूर्यकांत पांडेय आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट : रविशंकर पाण्डेय, राममिलन तिवारी, पिंटू सिंह, धनेश पांडेय, पीयूष श्रीवास्तव, अनिल सिंह, हेमन्त राय, अतीस उपाध्याय, पुनीत केशरी
No comments