Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

"एक कप चाय... और जिंदगी भर का खौफ: पोखरा में सांप ने मचाई सनसनी"




नौगढ़। मंगलवार की शाम नौगढ़ पोखरा की एक चाय की दुकान पर रोज़ की तरह चाय की चुस्कियां चल रही थीं, बातें हो रही थीं, दिनभर की थकान मिटाई जा रही थी। लेकिन तभी एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने उस शांत माहौल को चीखों और दहशत में बदल दिया।


अचानक टीन की छत से एक जहरीला सांप नीचे गिरा — और वह सीधा जाकर एक मोटरसाइकिल के इंजन में घुस गया। यह घटना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी, पर असल ज़िंदगी में इसे देखना वहां मौजूद हर शख्स के लिए रौंगटे खड़े कर देने वाला पल था।


सफाईकर्मी राम आसरे, जो रोज़ की तरह ड्यूटी खत्म कर एक कप चाय की तलाश में आए थे, उनकी बाइक में ही सांप घुसा। जो वाहन उन्हें रोज़ मंज़िल तक पहुंचाता था, आज वही एक दहशत का अड्डा बन गया।

चाय दुकान के मालिक अशोक केसरी उर्फ चुन्नू ने सबसे पहले खतरे को भांपा और डंडा लेकर सांप को भगाने की कोशिश की, मगर सांप बिजली की तरह फुर्तीला निकला और बाइक के इंजन में जा छिपा।


लोगों के चेहरे पर डर साफ़ झलक रहा था। कोई पीछे हट गया, कोई कांपता हुआ दूर खड़ा हो गया, और किसी की चाय वहीं छूट गई। एक छोटे से जीव ने पूरे माहौल में सन्नाटा बिखेर दिया था।


घंटों तक खौफ और रोमांच का दौर चलता रहा — किसी ने डीज़ल डालने की बात कही, तो कोई बाइक स्टार्ट करने की जुगत में लग गया। लेकिन सबको एहसास था — यह सिर्फ एक सांप नहीं था, यह मौत से मुठभेड़ जैसा था।


आख़िरकार, एक युवक ने बहादुरी दिखाते हुए डंडे से सांप को बाहर खींच लिया। जैसे ही सांप बाइक से बाहर निकला, लोग दूर-दूर तक भागने लगे। फिर किसी तरह उसे जंगल की ओर दौड़ा दिया गया।


चाय दुकान फिर से खुली, लेकिन उस एक घंटे ने सभी के दिलों में अदृश्य डर का ज़हर घोल दिया। राम आसरे की आंखों में अब भी वो दृश्य जिंदा है — जब एक पल के लिए उन्हें लगा था, शायद आज की शाम उनकी आख़िरी हो सकती थी।



By- Dhiraj Singh

No comments