छत पर सोई महिला को विषैले जंतु के डसने से मौत ,कोहरम
मनियर, बलिया। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मनोरथपुर निवासी रामजन्म राजभर की पत्नी सुघरी देवी 41 वर्ष प्रतिदिन की भाँति मंगलवार को भी खाना खाकर छत सो गई थी परिजनों के अनुसार बुधवार को 3:00 बजे भोर में किसी विषैले जंतु ने डस लिया महिला ने यह बात अपने परिजनों को बताई परिजनों ने पहले अमवा के सती माई के यहां झाड़ फूंक कराया वहां स्थिति ठीक न होने पर जिलाअस्पताल ले गये जहां पर इलाज के दौरान भी स्थिति बिगड़ती रही महिला कि स्थिति ठीक ना होने पर मऊ के लिए रेफर कर दिया गया रास्ते में जाते समय सागर पाली के पास महिला ने दम तोड़ दिया। परिजन पुनः महिला को वापस जिलाअस्पताल लेकर चले आए जहाँ पर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है उधर मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments