वृहद मतदाता सूची पुनरीक्षण जागरूकता बैठक आयोजित
रेवती ,(बलिया) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर वृहद स्तर सूची जागरुकता कार्यक्रम के तहत स्थानीय ब्लाक के ड्वाकरा हाल में विकास खंड के ग्राम प्रधानों की एक बैठक एसडीएम बैरिया आलोक प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में एसडीएम ने बताया कि वोटर लिस्ट में मृतक, जिन लड़की कि शादी हो गई उनको, तथा विस्थापित होकर चले गए लोगो का नाम सूची से हटाया जाएगा। साथ में 18 वर्ष पूर्ण किए नए वोटर के रूप में सम्मिलित किया जाना है। उपस्थित लोगों से अनुरोध है कि आप लोग सहमति बनाकर गांव के वोटर लिस्ट को बनवाए। जिससे कोई विसंगति न हो।
एडीओ पंचायत शशिभूषण ने कहा कि शासन द्वारा जो समय दिया गया है उसी के अनुरूप वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2026 निर्धारित है।
बैठक में बीडीओ शकील अहमद सहित विकास खंड रेवती अंतर्गत बैरिया व बांसडीह तहसील के प्रधान तथा पूर्व प्रधान आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments