Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गोपाल जी मेमोरियल स्कूल में विज्ञान प्रदशर्नी एवं विविध कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 




 रेवती, (बलिया)  गोपाल जी मेमोरियल स्कूल रेवती में विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए विज्ञान के विविध मॉडल, आटोमेटिक ब्रिज, वाटर कूलर , चंद्रयान प्रोजेक्ट आदि का प्रदर्शन देख कर सभी रोमांचित हो गए | वही विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए हस्त निर्मित राखियों ने सभी का मन मोह लिया |

कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी ने सभी स्टाल पर लगे एक एक प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों से संवाद किया। विद्यालय के मेधावी छात्राओं अनुष्का पांडेय एवं खुशी साहनी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया |

अपने सम्बोधन में उन्होंने विज्ञान के महत्व की चर्चा करते हुए इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रज्ञा पांडेय, सरिता शुक्ला, करिश्मा पाठक , अमन सिंह , राहुल , ज्ञानेंद्र पांडेय एवं राजेश वर्मा आदि विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की | कार्यक्रम से पूर्व एसडीएम ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत के साथ मुख्य अतिथि सहित सभी आगंतुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजीत श्रीवास्तव,आयुष श्रीवास्तव ने बच्चों के को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य  की कामना की। प्राचार्य राकेश कुमार चौबे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।



पुनीत केशरी

No comments