युवक की गला रेत कर हत्या जलकुंभी में मिला शव
रेवती, (बलिया) सहतवार थाना क्षेत्र के अतरडरिया गांव निवासी अनिल चौहान का गला रेत कर हत्या किया शव बुधवार को घुरबारी चकनी के समीप पानी भरे गड्ढे व जलकुंभी में मिला। अनिल चौहान मंगलवार की शाम से गायब था परिजन उसे लगातार तलाश में लगे हुए थे।
सहतवार पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा के साथ पोस्ट मार्टम हेतु जिला अस्पताल बलिया भेज दिया गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
परिजनों के अनुसार अनिल की पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात कि जानकारी अनिल को हो गई थी। उसकी पत्नी प्रेमी के साथ मुंबई भाग गई थी। इस मामले की शिकायत अनिल द्वारा सहतवार थाना में की गई थी। परिजनों के अनुसार इस दौरान पत्नी व प्रेमी ने अनिल को देख लेने की धमकी दी थी। अनिल चेन्नई में कार्य करता था। एक सप्ताह पूर्व गांव आया था। अनिल के दो बच्चें हैं। पत्नी अनिता पुत्री अनुष्का के साथ मायके में रहती हैं जबकि पुत्र अजय अपने पिता के घर रहता है। माता पिता का इकलौता कमाऊ पुत्र होने से पिता सुरेन्द्र चौहान व माता सुनीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुनीत केशरी



No comments