ट्रेन के आगे कूदकर महिला ने दे दी जान
सहतवार(बलिया) । मंगलवार के सुबह 10 बजे के करीब छपरा से बलिया के तरफ जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कुदकर एक अज्ञात 50 वर्षिय महिला ने सहतवार रेलवे स्टेशन के पूर्वी दूसरे क्रासिग के पास जान दे दी। रेलवें ट्रेक पर महिला का जहाँ तहाँ नीला पीला रंग का फूलदार शाल,काला सफेद लाल रंग का छीटदार साड़ी बिखरा पड़ा था। सूचना पर पहुँचे सहतवार थानाध्यक्ष मन्टूराम ने छत विक्षत शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया हास्पिटल भेज दिया।
रिपोर्ट : श्रीकांत चौबे
No comments