Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

निष्ठा प्रशिक्षण का कार्यक्रम का शुभारम्भ




बांसडीह, बलिया । ब्लॉक संसाधन केंद्र, बांसडीह पर मंगलवार को निष्ठा प्रशिक्षण का कार्यक्रम का शुभारम्भ उप शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार, बलिया  सूर्यभान के द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि   सूर्यभान  कहा कि निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है। समेकित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल प्रमुखों और  शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल है । निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल का निर्माण एनसीआरटी और नीपा यूनिवर्सिटी के द्वारा किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। निष्ठा प्रशिक्षण जनपद बलिया के प्रभारी रामयश योगी ने कहा कि निष्ठा  प्रशिक्षण। शिक्षकों के समग्र उन्नति में सहायक होगा जिससे वे  बच्चों के साथ शिक्षण कार्य करेंगे जिससे बच्चों में  बेहतर शैक्षिक संप्राप्ति हो सकेगी। कार्यक्रम में  कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय आवासीय की बच्चियों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। समारोह को प्राथमिक शिक्षक संघ बाँसडीह के अध्यक्ष हरेराम सिंह मंत्री संतोष तिवारी विशिष्ट बीटीसी संघ के अध्यक्ष घनश्याम चौबे, कृष्ण कुमार सिंह आदि ने भी संबोधित किया। निष्ठा के प्रथम चक्र के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 150 शिक्षक, शिक्षिकाएं शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक प्रतिभाग कर रहे हैं। उक्त अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मोतीचंद चौरसिया निष्ठा प्रशिक्षण समन्वयक बाँसडीह आशुतोष कुमार सिंह तोमर ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उद्घाटन कार्यक्रम में एस आर जी संतोष चंद तिवारी, के आर पी पवन द्विवेदी विजय कुमार, उपेंद्र कुमार तिवारी, आदित्य कुमार तथा  एहसान उल अंसारी, जयप्रकाश,ओमकार पांडेय सुरेश वर्मा, अरुण कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह। डिंपल रानी, वंदना गुप्ता, दीक्षा शुक्ला, रेनू तोमर, अनिल तिवारी, पुष्पा सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन केआरपी नंदलाल मौर्य ने किया।



रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments