Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों का प्रशिक्षण


सिकंदरपुर(बलिया) शिक्षा क्षेत्र नवानगर अंतर्गत गुरुवार को जूनियर हाईस्कूल बीआरसी के सभागार मे पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसका समापन आगामी दो मार्च को होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी एन त्रिपाठी खंड विकास अधिकारी नवानगर रहें।  निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम मे लगभग 150 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान शिक्षकों व शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि ने कहा कि मनुष्य का मस्तिष्क एक कोरे कागज के समान होता है। हम अपने मस्तिष्क का जितना ज्यादा प्रयोग करेंगे। उतना ही ज्यादा मस्तिष्क विकसित होगा। हमें बच्चों को किताबी शिक्षा देने से पहलें बच्चों के भाव को सर्वप्रथम समझना होगा।
निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बताया गया कि अब सभी कार्य ऑनलाइन होंगें, जैसे ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज, ऑनलाइन तरीकों से शिक्षकों के कार्य प्रणाली आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।
बताते चले कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया यह दुनिया का सबसे बड़ा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम है। निष्ठा योजना प्रारंभिक स्तर पर सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए एक राष्ट्रीय मिशन है। निष्ठा एकीकृत प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों के प्रशिक्षण में किताबों के बजाय बच्चों के बौद्धिक विकास पर मुख्य रूप से फोकस किया गया हैं।
इस दौरान रामपुरा योगी, श्रीप्रकाश यादव, रामशरण यादव, संगीता यादव, सुशील कुमार, विनय कुमार यादव, अनिल कुमार सिंह, विनोद कुमार यादव, अमरनाथ यादव, अभिलाष चंद्र मिश्रा, लल्लन शर्मा, बृजभूषण गौतम, अरविंद सिंह व बुद्धि राम वर्मा आदि मौजूद रहें। अध्यक्षता जहीर आलम अंसारी व संचालन मोहनकांत राय ने किया।



रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments