कोलंबस की उपलब्धियों में शुमार हुआ एक और सितारा
रसड़ा(बलिया)। शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित करने वाले कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल की उपलब्धियों की कड़ी में एक और अवार्ड शुमार हो गया है। तहसील क्षेत्र के नगरा मार्ग पर सिसवार गांव के समीप स्थित कोलंबस स्कूल को उत्तर प्रदेश राज्य के निजी स्कूलों ( अनएडेड) में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए जूरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
यह अवार्ड दिल्ली के एक होटल में आयोजित समारोह में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने स्कूल के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह को प्रदान किया। इसकी खबर मिलते ही विद्यालय में खुशी की लहर दौड गयी। प्रबंधक रीता सिंह ने अवार्ड को स्कूल के शिक्षकों और छात्रों को समर्पित करते हुए कहा कि यह इनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है।
रिपोर्ट - पिंटू सिंह
No comments