38 मत से रागिनी पाठक कोटेदार संघ रेवती की ब्लाक अध्यक्ष निर्वाचित
रेवती (बलिया) रेवती ब्लाक कोटेदार संघ की सोमवार को क्षेत्र के गायघाट स्थित मां पचरूखा देवी के प्रांगण में आयोजित बैठक में 38 मत से रागिनी पाठक पत्नी शिवजी पाठक निवासी गांव खानपुर ब्लाक कोटेदार संघ की अध्यक्ष निर्वाचित घोषित की गई। चुनाव अधिकारी/ तहसील अध्यक्ष बांसडीह की अध्यक्षता तथा गुड्डू सिंह, संजय सिंह की उपस्थिति में आयोजित चुनाव में कुल 64 कोटेदार उपस्थित थे। रागिनी पाठक के अलावा त्रिकालपुर गांव निवासी मैनेजर सिंह, दो लोगो के बीच अध्यक्ष पद को लेकर जोर जोर आजमाइश थी। गुप्त मतदान में रागिनी पाठक को 51 तथा मैनेजर सिंह को 13 मत प्राप्त हुए। 38 मत से रागिनी पाठक अध्यक्ष निर्वाचित घोषित की गई। इस दौरान टुनटुन गुप्ता, प्रिन्स केशरी, आनंद रजक, डी डी आर तिवारी आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments