महावीरी झंडा शोभायात्रा के निमित्त भगवान महावीर की हुई प्रतिमा स्थापित, पूजन-अर्चन के साथ हुआ वृहद भंडारा
गड़वार (बलिया) स्थानीय कस्बा में शौर्य दिवस के अवसर पर मंगलवार को निकलने वाले महावीरी झंडा,शोभायात्रा के निमित्त कस्बा के रामलीला मंच पर विधि विधान पूर्वक सोमवार की दोपहर में भगवान महावीर की प्रतिमा रखी गई। प्रतिमा के पटावरण समाजसेवी विद्यासागर ओझा ने किया। पटावरण के बाद सुन्दरकांड सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया। पूजन का कार्य पं.संतोष तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा संपन्न कराया। वहीं इस अवसर वृहद भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता मन्नू सिंह,ऋषि वर्मा, अमित सिंह,इन्द्रजीत सिंह " किन्नू",अंकित शर्मा,राहुल सैनी, अभिषेक सिंह,राहुल खरवार सहित काफी संख्या में आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय
No comments