Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वायरल फीवर मरीजों की सोमवार को रही भारी भीड़




रेवती (बलिया) शनिवार व रविवार को दो दिनों के अवकाश के बाद सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दिन में 2 बजे तक ओपीडी में 300 मरीजों का ट्रीटमेंट किया। ज्यादातर मरीज सर्दी, बुखार,दस्त से प्रभावित रहे। इसमें बच्चों की संख्या ज्यादा रही। कस्बा रेवती निवासी सुनील केशरी का पुत्र आर्यन केशरी एक पब्लिक स्कूल में यूकेजी में पढ़ता है। स्कूल में अचानक उल्टी, बुखार होने पर परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराएं जहाँ उसका उपचार किया गया। मरौटी की प्रभावती देवी भी अपने एक वर्ष के बच्चें को वायरल फीवर होने पर सीएचसी पर इलाज कराया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधीक्षक डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि मौसम में उमश के चलते वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की संख्या कुछ ज्यादा बढ़ गई है। बच्चों को हल्का गुनकुना पानी,  ओआरएस का घोल दे। फास्ट फूड की जगह बच्चों को घर का बना खाना खिलाएं।



पुनीत केशरी

No comments