अमृत सरोवर में नहाते समय डूबा किशोर,मौत
आजमगढ़। सठियांव ब्लॉक परिसर के अमृत सरोवर में रविवार दोपहर 15 वर्षीय नीरज बासफोर नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गया। साथ गए दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। इस हादसे से पूरे गांव में शोक छा गया है और मृतक के परिवार में गम का माहौल है।
नीरज, जो कि सठियांव गांव निवासी सुबास बासफोर का पुत्र था, अपने साथियों विकास, सुरेंद्र और निरंजन के साथ अमृत सरोवर नहाने गया था। नहाते समय उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने तुरंत आस-पास के लोगों को सूचना दी, लेकिन गहराई के कारण कोई पानी में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।
मौके पर पहुंचे समाजसेवी असमर खान और उनके साथियों ने साहसिक कदम उठाते हुए पानी में उतरकर नीरज का शव बाहर निकाला। उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्साधिकारी डॉ. एएन राय ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नीरज परिवार में चार भाई और तीन बहनों में चौथे नंबर पर था। घटना के समय उसके पिता मजदूरी के लिए मुबारकपुर गए थे और मां मायके गई थीं। घर पर केवल बड़ी बहन और भाभी मौजूद थीं, जो हादसे के बाद सदमे में हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ब्लॉक परिसर में चौकीदार की सतत निगरानी होती, तो यह दुर्घटना टल सकती थी। घटना के समय चौकीदार की अनुपस्थिति इस बात का सबूत है।
मुबारकपुर थाना प्रभारी शशि मौली पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
By- Dhiraj Singh
No comments