जब सपने में आए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप तब से यह भारतीय कर रहा है पूजा
हैदराबाद। तेलंगाना के रियल एस्टेट ब्रोकर बुस्सा कृष्णा अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बहुत बड़े फैन हैं। वह पिछलें चार सालों से उनकी भगवान की तरह पूजा कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने ट्रंप 6 फीट ऊंची की मूर्ति भी लगाई हुई है। कृष्णा ने बताया, उन्होंने ट्रंप को सपने में देखा और तब से ही उनकी पूजा करनी शुरू कर दी थी। उनके प्रति मेरा प्यार श्रद्धा में बदल गया। इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है। मुझे अन्य देवताओं की प्रार्थना करने से अधिक ट्रंप की पूजा करना अधिक अच्छा लगता है।
अब जबकि ट्रंप के भारत के दो दिवसीय दौरे पर 24 फरवरी को आ रहे हैं। ऐसे में वह उनसे मिलने की इच्छा रखते हैं। इसके लिए कृष्णा ने मोदी सरकार से गुहार लगाई है। ट्रंप अपने दौरे में महात्मा गांधी के गृह नगर जाएंगे और अहमदाबाद में एक रैली में सवा लाख भारतीयों को संबोधित करेंगे।
कृष्णा तेलंगाना के कोनी गांव में रहते हैं। बताते हैं, ‘मैं चाहता हूं कि इंडिया और यूएस के संबंध मजबूत रहे हैं। मैं ट्रंप दीर्घायु के लिए हर हफ्ते शुक्रवार को फास्ट भी करता हूं। उनकी एक पिक्चर अपने पास रखता हूं। कोई काम शुरू करने से पहले में तस्वीर देखकर ही करता हूं। मैंने सरकार ने ट्रंप से मिलवाने की अपील की है।
डेस्क
No comments