Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

2 दिन पूर्व अचानक दरवाजे से लापता बालक का शव 48 घंटे बाद पानी मे उतराता मिला, परिजनों में कोहराम



 मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के नौका गांव से 2 दिन पूर्व आचानक लापता दो वर्षीय बालक का शव रविवार सुबह 48 घंटे बाद सहतवार थाना क्षेत्र के चांदपुर के पास घाघरा नदी के किनारे उतर  हुआ देखा परिजन अपने बालक को पहचान कर उसके शव लेकर अपने गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गौरतलब हो कि शुक्रवार की सुबह करीब 7:30 बजे नौका गांव निवासी राज मंगल बिन्द का 2 वर्षीय पुत्र निशात खेलते हुए दरवाजे पर देखा गया । करीब 10 मिनट के बाद अचानक बच्चों के गायब होने से परिजन दिनभर खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला हार थाक कर घाघरा नदी में पैर फिसलने कि आशंका दिखाकर पुलिस को सूचना दी शनिवार को पुलिस ने एनडीआरएफ टीम को बुलाकर घाघरा नदी में छानबीन कराई पांच घंटे छान दिन के बाद भी उक्त बालक का पता नहीं चला रविवार की सुबह परिजन दरियाव के किनारे किनारे खोजते खोजते चांदपुर दियारे के पास पहुंचे तो नदी के पानी में बच्चा उतराया हुआ दिखाई पड़ा जिसे पानी से बाहर निकाल कर फिर घर लेकर चले आए  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ओए होए सूचना के बाद तहसीलदार बांसडीह नितिन सिंह मौके पर पहुंचे परिजनों को आर्थिक सहायता दिया तथा सरकार से हरसम्भव मदद कराने की मदद की।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments