Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में बदमाशों ने किराना व्यवसाई के मकान पर किया फायरिंग, दहशत




बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के कोटवां गांव में शनिवार की देररात कार से आये चार बदमाशों ने किराना व्यवसाई घनश्याम केशरी के घर उस समय करीब छह राउंड गोलियां दागी जब घनश्याम केशरी खाना खाकर छत पर टहल रहे थे। घनश्याम केशरी का कहना है कि बदमाशों ने मुझे लक्ष्य करके गोली चलाई थी किन्तु मैं बाल बाल बच गया एक गोली मेरे मकान के दीवार से टकरा गई जिसका निशान बना हुआ हैं। फायरिंग करने के बाद बदमाश हवा में असलहा लहराते हुए आराम से चले गए।



घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैसी, प्रभारी निरीक्षक मूलचंद चौरसिया भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे घटना स्थल के निरीक्षण के बाद बदमाशो को पकड़ने के लिए घेरा बन्दी भी की किन्तु बदमाश भागने में सफल रहे।

पीड़ित ने बताया कि बदमाश पिछले अक्टूबर माह में उनसे रंगदारी टैक्स मांगे थे जिसके संदर्भ में मैंने थाने में प्रार्थना पत्र दिया था चार महीने बाद फरवरी माह में पुलिस ने आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की थी दूसरे मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए जबकि दो ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को मेरे मामले में भी चालान कर दिया। जब से जमानत पर चारो आरोपी छूट कर आये हैं मुझपर सुलह करने का दबाव बना रहे थे मैंने मना किया तो शनिवार की रात में मेरे हत्या की नीयत से मेरे घर पर फायरिंग कर दी। 

पीड़ित की तहरीर पर बैरिया पुलिस ने विशाल सिंह उर्फ भोलू, आर्यन सिंह उर्फ कान्हा, पीयूष सिंह निवासी तालिबपुर प्रियांशु वर्मा करमानपुर के खिलाफ सबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक मूलचंद चौरसिया से पूछने पर बताया कि पीड़ित के तहरीर पर चार लोंगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है आरोपियों पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज है गिरफ्तारी के लिए छापे मारी की जा रही हैं पुलिस कठोर कार्यवाई करेगी।


By- Dhiraj Singh


No comments