108 लीटर ऑफिसर चॉइस अंग्रेजी शराब लदी स्कॉर्पियो को बैरिया पुलिस ने पकड़ा, चालक गिरफ्तार, स्कॉर्पियो जब्त
बलिया : बैरिया पुलिस ने यूपी- बिहार सीमा पर चेक पोस्ट के पास से 108 लीटर अंग्रेजी शराब लेकर जा रही स्कॉर्पियो को जब्त कर शराब बरामद करने में रविवार को सफलता प्राप्त की है। वही स्कार्पियो चालक को बैरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायलय को सुपुर्द कर दिया है।
चौकी इंचार्ज चांददियर श्याम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि बी आर 01पीएच 7125 नंबर की स्कॉर्पियो बड़ी तेजी के साथ बैरिया के तरफ से बिहार जा रही थी। शक होने पर उसे इशारा देकर रुकवाया गया स्कॉर्पियो को रुकते ही चालक गेट खोलकर भागने लगा तभी सिपाहियों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। गाड़ी की जांच करने पर उसमें 598 पाउच 180 एमएल कुल मात्रा 108 लीटर ऑफिसर चॉइस अंग्रेजी शराब पाई गई जो तस्करी के लिए बिहार ले जाया जा रहा था जिसकी कीमत 8 लाख रुपए बताई जाती है।
ड्राइवर से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मोहम्मद इरशाद ग्राम हथिसार थाना टाउन हाजीपुर जिला वैशाली बताया। चालक के अनुसार वह यूपी से शराब लेकर बिहार में बेचने के लिए ले जा रहा था कि पकड़ा गया।
चौकी इंचार्ज चांद दियर ने बताया कि इसमें और कौन-कौन लोग शामिल है यह माल कहां से लिया गया है इसकी जांच की जा रही है।
By- Dhiraj Singh
No comments